पलामू: पुलिस की बड़ी कामयाबी, JJMP के 4 उग्रवादी हथियार सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 11:51 AM (IST)

पलामू: झारखंड में पलामू जिले (Palamu district) की हुसैनाबाद थाना पुलिस (Husseinabad Station Police) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) (Jharkhand Janmukti Parishad (JJMP)) के 4 उग्रवादियों को गिरफ्तार (4 militants arrested) कर लिया। इन उग्रवादियों पर कई घटनाओ को अंजाम देने व लेवी वसूलने के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दरोगा राम (Daroga ram) पहले भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist organization) के लिए भी काम कर चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो देशी पिस्टल, एक बंदूक, दो देशी राइफल, चार जिंदा कारतूस (Two native pistols, one gun, two native rifles, four live cartridges) समेत कई समान बरामद किए हैं।

इन चारों उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सिकनी पखरोडिया नाला (Schni Pakhrodiya Nala) के पास से हुई है। हुसैनाबाद के एसडीपीओ मनोज कुमार महतो व थाना प्रभारी रास बिहारी लाल (SDPO Manoj Kumar Mahato and Station Officer Ras Bihari Lal) ने रविवार (Sunday) को हुसैनाबाद में बताया कि सुबह 4 बजे उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। पखरोड़िया नाला के पास पहुंचते ही पुलिस को देखते ही कई संदिग्ध व्यक्ति (Suspicious person) भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर 4 लोगों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में राम जीत पासवान उर्फ दारोगा राम, सोनू पासवान, छोटन रजवार व मुन्नु पासवान (Ram jeet Paswan alias Daroga Ram, Sonu Paswan, Chotan Rajwar and Munnu Paswan) शामिल हैं।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक अन्य उग्रवादी बबलू प्रजापति (Militant Babloo Prajapati) भागने में सफल हो गया। तलाशी के दौरान इन चारों के पास से एक पिस्तौल सहित चार लोडेड हथियार व कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए सभी उग्रवादी जेजेएमपी संगठन के हैं। ये सभी क्षेत्र में विकास कार्य करा रहे ठेकेदारों (contractors) व ईंट-भट्ठों के मालिकों को डराने धमकाने के अलावा लेवी वसूल करते थे। 

Deepika Rajput