पलामूः तालाब का पानी अचानक लाल होने से परेशान हुए ग्रामीण, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 01:54 PM (IST)

पलामूः कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच राज्य जिले में एक नया संकट दस्तक दे रहा है। जिले के रेहला गांव में रात के अंधेरे में तालाब का पानी लाल और जलरीला होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तलाब में जहरीला पदार्थ डाला गया है जिससे कई मछलियां भी मर गई हैं।

जानकारी के अनुसार, ग्रमीणों ने बताया कि इसी तलाब से पूरा गांव पानी पीता है। यहां तक कि लोगों के घर के नलों में भी यही पानी जाता है। साथ ही एक-दो दिन से नलों में से गंदा पानी आ रहा है। इस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है और साथ ही यह डर भी सता रहा है कि यह कोई नई बीमारी की शुरुआत न हो।

वहीं पुलिस को इस घटना का पता चलते ही वह मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने तालाब के पानी को जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद पता चला कि तालाब में पानी साफ करने के लिए केमिकल डाला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static