शीतकालीन सत्रः विपक्ष द्वारा हंगामा करने के बावजदू 4 विधेयक हुए पारित

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 06:05 PM (IST)

रांचीः झारखंड का विधानसभा सत्र बुधवार से आरम्भ हुआ। इस सत्र को विपक्ष द्वारा लगातार बाधित करने की कोशिश की जा रही है। इसके बावजूद बिना चर्चा के चार विधेयक पारित किए गए। इनमें विवाह निबंधन विधेयक भी शामिल है।

झामुमो और कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसी बीच संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय द्वारा 2761.42 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया। 

नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि जमीन अधिग्रहण पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाई को सबके समक्ष रखना चाहिए ताकि सत्तापक्ष का काम जनता भी देख सके। 

बता दें कि सदन की शुरुआत के पहले दिन कार्रवाई आरंभ होते ही हंगामा शुरु हो गया था। सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस के प्रदर्शन करने पर विधानसभा की कार्रवाई को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।