कोरोनाः रांची के हिंदपीढ़ी में लोगों ने लॉकडाउन तोड़कर किया हंगामा, पुलिस पर की पत्थरबाजी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 10:19 AM (IST)

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाका कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित रहा है। इलाके के अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन फिर भी हमारे देश के पुलिस कर्मी दिन-रात लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं। ऐसे में हिंदपीढ़ी में लोगों ने कर्फ्यू तोड़कर पुलिस कर्मियों पर पत्थर बरसाए।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने प बल्कि कर्फ्यू तोड़कर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर पत्थर भी बरसाए। इसका असर मंगलवार को भी देखने को मिला। आक्रोशित लोगों ने हिंदपीढ़ी के थर्ड स्ट्रीट और सरफराज चौक के पास जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पत्थर बरसाए। हंगामे को बढता देख पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
बता दें कि सोमवार को हिंदपीढ़ी में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन टीम को देखते ही स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। साथ ही मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों को खदेड़ कर सेनिटाइजर केबिन और एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ की।