लोकसभा चुनाव में BJP को उखाड़ फेंकने का काम करेगी जनता: हेमंत सोरेन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 12:41 PM (IST)

 

साहिबगंज: लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की होड़ लगी हुई है। इसी क्रम में झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व बरहेट विधायक हेमंत सोरेन ने सहिबगंज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। हेमंत ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय या देवघर में एम्स खोलने की योजना को मैने पास किया था। मगर बीजेपी में जहां अपना नेम प्लेट लगाने की लिए होड़ मची हुई है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि संथाल परगना छोड़ दीजिए झारखंड के पांचों प्रमंडल में बीजेपी का इस बार खाता तक नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि देश को किसी दूसरे देश या ताकत से डर नहीं है जितना बीजेपी से डर है। इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

इस दौरान हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि सहिबगंज में नामामि गंगे, सीवरेज सिस्टम में लूट मची हुई है। अगर इन सबकी जांच की जाए तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। साथ ही कहा कि बीजेपी अपने कार्यकाल में गंगापुल का निर्माण भी नहीं कर सकी।

prachi