PM मोदी को योग छोड़ जाना चाहिए मुजफ्फरपुर, AES से बच जाती कुछ बच्चों की जान: कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 02:51 PM (IST)

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची में लोगों के साथ योग करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर विपक्ष ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी को योग छोड़कर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के के बच्चों को एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) से निरोग करने के लिए पहल करनी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने योग दिवस पर पीएम के झारखंड दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेहतर होता कि पीएम योग दिवस मनाने की बजाय मुजफ्फरपुर में इलाज के अभाव में मर रहे बच्चों को देखने जाते। इससे वहां की व्यवस्था में सुधार होता, डॉक्टर एक्टिव होते। इससे कुछ बच्चों की जान तो बच जाती।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में खेत सूखे और खाली हैं। ऐसे में यहां के लोग क्या योग करेंगे। हल और कुदाल चलाने वाले क्या योग करेंगे। यह घी और मलाई खाने वालों के लिए है। गरीब- मजदूरों को योग की जररूत नहीं है, जो रोज काम करते हैं, उन्हें योग की क्या जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static