पीएम एलपीजी पंचायत योजना 25 से होगी शुरु

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 11:43 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सह कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में गैस और तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका के शिकारीपाड़ा में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत योजना की शुरुआत 25 जनवरी से की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में पाइपलाइन, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, बॉटलिंग प्लांट, टर्मिनल की शुरुआत की जाएगी। 

सीेएम ने कहा कि राज्य में झारखण्ड में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा भी मुफ्त दिया जाता है। इसी दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखण्‍ड का सहयोग दूसरे राज्यों के लिए रोल मॉडल है।