PM मोदी आज झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन, 4 अस्पतालों की रखेंगे आधारशिला

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 12:02 PM (IST)

रांचीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (Sunday) को झारखंड (Jharkhand) की अपनी यात्रा के दौरान हजारीबाग (Hazaribagh) के तीन मेडिकल कॉलेजों और रामगढ़ (Ramgarh) महिला इंजीनियरिंग कॉलेज (Women Engineering College) के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे और पांच सौ बेड के 4 अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री अनेक पेयजल परियोजनाओं का एवं नमामि गंगे (Drinking water projects and Namami Ganges) के तहत साहिबगंज (Sahibganj) के एक घाट का उद्घाटन करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री कल दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक हजारीबाग में रहेंगे। इस दौरान वह हजारीबाग दुमका और पलामू (Dumka and Palamu) में मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, रामगढ़ में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी 500 बेड के 4 अस्पतालों (हजारीबाग दुमका पलामू और जमशेदपुर) ((Hazaribagh Dumka Palamu and Jamshedpur)) की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना के तहत रामगढ़ की एक योजना तथा हजारीबाग की तीन पूर्ण योजनाओं का भी रविवार (Sunday) को उद्घाटन करेंगे।

मोदी इसी अवसर पर साहिबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) और नमामि गंगे योजना के तहत वहां मधुसूदन घाट (Madhusudan Ghat) का भी उद्घाटन करेंगे। वह हजारीबाग के शहरी पाइप लाइन पेय जलापूर्ति योजना (Urban Pipeline Drinking Water Supply Scheme), हजारीबाग की 4 और रामगढ़ की दो ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री पीटीजी समुदाय (आदिम जनजातीय समुदाय) (Prime Minister PTG Community (Primitive Tribal Community)) के लिए 2718 पाइप लाइन पेय जलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कई सिंचाई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

वह हजारीबाग में आचार्य विनोबा भावे विश्वविद्यालय के ट्राइबल स्टडीज केंद्र (Acharya Vinoba Bhave University's Tribal Studies Center) का भी शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर ई-नाम के तहत किसानों को मोबाइल फोन क्रय किए जाने हेतु सीधे उनके खाते में राशि भेजे जाने की भी शुरुआत होगी। साथ ही प्रधानमंत्री गिफ्ट मिल्क स्कीम (Prime Gift Milk Scheme) के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गिफ्ट मिल्क के वितरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister's Accommodation Scheme) के लाभुकों को भी मोदी गृह प्रवेश कराएंगे।

प्रधानमंत्री हजारीबाग से साढ़े तीन बजे रांची (Ranchi) के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री रांची में लगभग आधे घंटे रुकेंगे तथा हवाई अड्डे के निकट आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के लाभुकों से मिलेंगे और उनका अनुभव जानेंगे।   

prachi