पीएम मोदी 23 सितंबर को झारखंड से करेंगे ''आयुष्मान भारत योजना'' की शुरुआत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 02:18 PM (IST)

रांचीः देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करने जा रहे है। इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी झारखंड से करेंगे। पीएम मोदी के झारखंड दौरे के चलते राज्य सरकार तैयारियों में जुट गई है। 

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के मुख्य सचिव सुनील बर्नवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत झारखंड से होने जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के लगभग 57 लाख गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों का स्वास्थ्य बीमा करवाया जाएगा। इस योजना के तहत गरीब परिवार 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करवा सकेंगे। 

बता दें कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुट गई है। इसके साथ ही सीएम का कहना है कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि इस योजना की शुरुआत झारखंड राज्य से हो रही है। 

Nitika