झारखंड विस चुनाव: PM मोदी जल्द शुरू करेंगे प्रचार अभियान, एक दिन में कर सकते हैं 2 रैलियां

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 06:27 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 5 चरणों में करवाए जाएंगे। पहले चरण के चुनाव 30 नवंबर से शुरु होंगे। इसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार अभियान की सभाएं जल्द ही शुरु होने वाली है।

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पीएम अगले सप्ताह से ही राज्य में प्रचार अभियान कर सकते हैं। झारखंड में उनकी 8 रैलियां कराने की तैयारियां की जा रही है। पीएम मोदी 1 दिन में 2 रैली कर सकते है। हालांकी अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जैसे हीै प्रधानमंत्री कार्यालय से तारीखों की घोषणा होगी वैसे ही कार्यक्रम शुरु हो जाएगा।पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 7 से 13 नवंबर थी।

ज्ञात हो कि 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा। 12 दिसंबर को तीसरे चरण में 17 सीटों, 16 दिसंबर को चौथे चरण में 15 सीटों पर और 20 दिसंबर को आखिरी चरण में 16 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं 23 दिसंबर को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।   

Ajay kumar