PM मोदी आज आएंगे झारखंड, राज्यवासियों को देंगे कई योजनाओं की सौगात

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 12:27 PM (IST)

धनबादः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्र सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर शुक्रवार को झारखंड आ रहे हैं। इस दौरान वह राजयवासियों को कई योजनाओं की सौगात देंगे। 

पीएम मोदी करोड़ों की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला 
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 27 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह देवघर को एम्स और हवाई अड्डे की सौगात देंगे। इसके साथ-साथ सालों से बंद पड़े सिंदरी खाद कारखाने के जीर्णोद्धार की भी आधारशिला रखेंगे। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के साथ-साथ रांची में घर-घर पाइप लाइन पहुंचाने की योजना का भी शिलान्यास करेंगे। 

पीएम मोदी उपायुक्तों के साथ करेंगे बैठक 
बता दें कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी उपायुक्तों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके उपरान्त वह रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।  
 

Nitika