झारखंड विस चुनावः 25 नवंबर को PM मोदी पलामू और गुमला में जनसभा को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 12:20 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय शेष रह गया है। राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। पहले चरण के तहत 30 नवंबर को चुनाव होंगे जिसको लेकर भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में जुट गई है।

25 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू और गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम 11 बजे पलामू में और एक बजे गुमला में जनसभा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता की जनसभाओं के जरिए पार्टी माहौल बनाएगी।

बता दें कि पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को, तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण में 15 सीटों के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 16 सीटों पर 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। 23 दिसंबर को मतगणना के साथ नतीजे घोषित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static