...तो इसलिए हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे PM मोदी

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 05:26 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनावों में जीत के बाद राज्य में झामुमो गठबंधन (झामुमो-कांग्रेस-राजद) की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही 29 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। वहीं हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेता शामिल होने जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।

जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची के रिम्स में लालू यादव से मुलाकात की। इसके बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि समय की व्यस्तता के चलते पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।

बता दें कि विधानसभा चुनावों में घोषित परिणाम में 81 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सिर्फ 25 सीटें हासिल हुई हैं। इसके साथ ही विपक्षी झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को कुल 47 सीटें मिली हैं। झामुमो गठबंधन 47 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरा है और अब वह राज्य में सरकार बनाने जा रहा है।

Nitika