दो दिवसीय दौरे पर 17 अक्टूबर को झारखंड आएंगे PM मोदी ​​​​​​​

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 11:51 AM (IST)

रांचीः साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 17 अक्टूबर को झारखंड आएंगे। इस दौरे में वे पलामू और संथाल परगना में जनसभा करेंगे।

बता दें कि 18 अक्टूबर को सीएम रघुवर दास की जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होने वाली है। ऐसे में कयास ये है कि पीएम जन आशीर्वाद यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं। 18 सितम्बर को शुरू हुई इस यात्रा का पार्टी अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह ने जामताड़ा में शुभारंभ किया था। वहीं विधानसभा चुनाव में 65 प्लस सीट पर जीत के लक्ष्य के मद्देनजर जन आशीर्वाद यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए 65 प्लस सीट पर जीत का लक्ष्य रखा है। पार्टी विश्वास है कि हर हाल वो इस लक्ष्य को पाकर रहेगी। इसके लिए खासकर कोल्हान और संथाल परगना की कुल 32 सीटों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए पीएम मोदी भी संथाल परगना से ही चुनावी सभा का आगाज कर सकते है। नवम्बर और दिसम्बर के बीच सूबे में विधानसभा चुनाव हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static