PM नरेंद्र मोदी करेंगे झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली/रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में निर्मित झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को दिल्ली में उनसे मिलकर इसके लिए अनुरोध किया। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने उद्घाटन करने को लेकर सहमति दे दी है। प्रधानमंत्री नए विधानसभा भवन के अतिरिक्त साहेबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल का भी शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। वहीं विधानसभा भवन के उद्घाटन को लेकर फिलहाल तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन ऐसी संभावना है कि 15 सितम्बर के बाद उद्घाटन हो सकता है। रांची के जगन्नाथपुर इलाके में विधानसभा के नए भवन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि 30 अगस्त तक यह बनकर तैयार हो जाएगा।

सितम्बर में इसमें दो दिनों का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है। इस दौरान अनुच्छेद 370 हटाने के केन्द्र सरकार के फैसले पर चर्चा हो सकती है। नए भवन में तीन भाग हैं। इनमें सेंट्रल विंग मुख्य है। इसके दाहिनी ओर ईस्ट विंग में मंत्री, अफसर के कार्यालय होंगे, वहीं वेस्ट विंग में नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय, कैंटीन, मीडिया गैलरी, कमेटी रूम होंगे। सेंट्रल जोन में मुख्यमंत्री, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर का कक्ष होगा।

झारखंड विधानसभा में 81 सदस्य होते हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए नये भवन में 150 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंत्रियों के लिए 12 चेम्बर बनाये गए हैं। विधायकों के लिए अलग लॉबी बनाई गई है। पूरा भवन जी प्लस थ्री है। सेंट्रल हाल में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। साहेबगंज में जलमार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के तहत मल्टी मॉडल टर्मिनल बनकर तैयार है। इस टर्मिनल का अनुमानित ट्रैफिक वॉल्यूम 2020-21 तक 2.24 मिलियन टन प्रति वर्ष होगा। यहां से मुख्य रूप से स्टोन चिप्स, कोयला, सीमेंट, खाद्यान्न, रासायनिक खाद एवं चीनी की ढुलाई होगी। 2500 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

 

Edited By

Jagdev Singh