पुलिस ने छापेमारी कर कोडरमा लूटकांड के मुखिया को किया गिरफ्तार, सोना और नकदी की बरामद

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 04:07 PM (IST)

कोडरमाः झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल की रात पटना के स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट पर पुलिस ने छापेमारी कर लूटेरे गेंग के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के अनुसार, घटना की जांच में जुटी कोडरमा पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर शनिवार को नालंदा पहुंची। झारखंड पुलिस ने बिहार के नगरनौसा पुलिस के सहयोग से मोनियमपुर सहित अन्य गांवों में छापेमारी कर लुटेरे गेंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे 32 लाख रूपए और करीब 3 किलोग्राम सोना बरामद किया है। 

बता दें कि पटना के फूलवारी शरीफ निवासी स्वर्ण व्यवसायी राजेश कुमार 14 अप्रैल की रात अपनी क्रेटा गाड़ी से तमिलनाडू के कोयंबटूर जा रहे थे। इसी दौरान झारखंड के कोडरमा जिले के कोडरमा थाना अंतर्गत बागीटांड़ के समीप बोलेरो सवार 5 लुटेरों ने ओवरटेक कर व्यवसायी की गाड़ी रोक ली। लुटेरे नकदी और सोना सहित व्यवसायी की गाड़ी लेकर फरार हो गए।  


 

Punjab Kesari