खूंटी गैंगरेपः पीड़िता के मोबाइल से पुलिस को मिला वीडियो, एक आरोपी का स्केच किया जारी

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 06:24 PM (IST)

खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में जागरूकता सम्मेलन में शामिल होने के दौरान पांच बच्चियों के साथ दुष्कर्म होने के मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक आरोपी का स्केच जारी किया है। इसके साथ ही पुलिस ने सूचना देने वालों को 50 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है। 

जानकारी के अनुसार, लड़कियों के साथ गैंगरेप के दौरान इस घटना का वीडियो भी बनाया गया। एक पीड़िता के मोबाइल में इसका वीडियो रह गया और पुलिस ने इसी की सहायता से आरोपी की एक तस्वीर जारी की है। पुलिस की तीन टीमें इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। 

इस मामले में महिला थाना में 323, 341, 342, 376 D, 354 B, 363, 365, 120 B, IPC 67,  67 A (IT act) धारा के तहत और अड़की थाने में 341, 342, 323, 363, 365, 328, 506, 201 और 120 B धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि मंगलवार को बच्चियां खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थीं। इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। यह बच्चियां किसी निजी संस्था से जुड़ी हुई हैं। इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  

prachi