पुलिस-पब्लिक समन्वय अभियान, जिला पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनी

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 06:15 PM (IST)

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले (East Singhbhum District) के पटमदा थाना क्षेत्र (Patmada Police Station Area) के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Remote naxal affected areas) गांव झुंझुका (Village zunzuka) में जिला पुलिस ने पब्लिक समन्वय समिति की ग्रामीणों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री रघुवर दास (Chief Minister Raghubar Das) की पहल पर "सरकार  आपके द्वार" ("government at your door") अभियान के तहत इस दौरान ग्रामीणों की समस्या को जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और उनके निराकरण का भरोसा दिया। कम्युनिटी पुलिसिंग (Community police) के तहत यहां झुंझका,राजाबासा और मेघादोहर गांव (Jhunjhaka, Rajabasa and Meghdohar villages) के ग्रामीण और स्कूली बच्चों के बीच कम्बल,वस्त्र और पढ़ाई की सामग्री का वितरण किया गया और राष्टीय गान के साथ सभा की समाप्ति की गई।

पुलिस-पब्लिक समन्वय अभियान (Police-Public coordination campaign) के तहत इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में खिचड़ी चोखा का वनभोज ग्रामीणों के बीच किया गया। इसमें जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभियान, प्रशिक्षुक एसपी, डीएसपी पटमदा, इंस्पेक्टर पटमदा, थाना प्रभारी पटमदा , थाना प्रभारी बोड़ाम ,थाना प्रभारी कमलपुर (Senior Superintendent of Police, Superintendent of Police, Rural and Additional Superintendent of Police, Trainee SP, DSP Patdama, Inspector Patdama, Thana in-charge Patdama, Thana in-charge Bodam, Station Officer, Kamalpur) और स्थानीय जनप्रतिनिधि (Local public representative) मौजूद थे।

अभियान के उद्देश्यों को लेकर एसएसपी अनूप बिरथरे (SSP Anup Birathre) ने बताया कि उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और हर संभव समस्यायों को दूर करने का भरोसा दिया। वहीं क्षेत्र का 15 लाख का इनामी नक्सली रामप्रकाश मार्डी उर्फ सचिन (Area 15 lakh prize Naxalite Ram Prakash Mardi aka Sachin) के परिजनों से भी बातचीत कर उसे समाज की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर आत्मसमर्पण (surrender) करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।

prachi