रांची में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए के पुलिस लेगी CRPF की सहायता

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 07:00 PM (IST)

रांचीः राजधानी रांची में झारखंड पुलिस अब कोरोना से निपटने के लिए सीआरपीएफ की सहायता लेगी। सीआरपीएफ की तैनाती ऐसे स्थानों पर की जायेगी, जहां पब्लिक कांटेक्ट कम है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची में 3 कंपनियां सीआरपीएफ की तैनात की जाएगी। बता दें कि पिछले 1 महीने से राजधानी रांची के कई ऐसे क्षेत्र में पुलिस के जवान लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं ऐसे में उन्हें आराम की जरूरत है। इसी को देखते हुए राजधानी रांची में झारखंड पुलिस सीआरपीएफ की सहायता लेगी।

इस बारे में झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए सीआरपीएफ के जवानों की सहायता का फैसला लिया गया है। साथ ही डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाह ना फैलाएं और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर बिल्कुल ना करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static