झारखंड विस चुनावः दूसरे चरण के तहत मतदान करवाने के लिए पोलिंग टीम रवाना

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 04:05 PM (IST)

रांचीः झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही 30 नवंबर को 17 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। वहीं शनिवार को दूसरे चरण के तहत 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहे हैं। इसी के चलते रांची जिले की मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाने के लिए शुक्रवार को पोलिंग टीम रवाना हो गई।

रांची जिले की 2 विधानसभा क्षेत्रों मांडर और तमाड़ के लिए पोलिंग टीमों को शुक्रवार को मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से रवाना किया गया। पोलिंग टीमों को चुनाव सामग्री और ईवीएम मशीनें दी गई।

वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने सभी मतदाताओंं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में बाधा डालने पर तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि तमाड़ विधानसभा के अन्तर्गत 8 पोलिंग पार्टियों को हेलीकाॅप्टर से रवाना किया गया।

Nitika