चाईबासाः कराटे चैम्पियनशिप में पूजा ने हासिल किया गोल्ड मेडल, RPF के जवानों ने दी बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 02:45 PM (IST)

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा के चक्रधरपुर की ऐसी खबर सामने आई है जिससे पूरा प्रदेश गर्व महसूस कर रहा है। पूजा बेहरा ने साऊथ एशियन ओपन कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने शहर चक्रधरपुर के साथ-साथ झारखंड और देश का नाम रोशन किया है।

जानकारी के अनुसार पूजा का विदेशी स्तर पर यह पहला प्रदर्शन है। उसने भूटान के थिम्बू शहर में 4 से 6 अक्तूबर को हुए साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। इस चैम्पियनशिप में भारत, भूटान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के कराटे खिलाडियों ने भाग लिया। पूजा ने सेमीफाइनल में नेपाल को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। उसके बाद फाइनल में उसने जबरदस्त कराटे कुशलता का प्रदर्शन कर भूटान के खिलाड़ी को चित कर दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया।

बता दें कि पूजा 2 साल से कराटे की कला सीख रही हैं। माता पिता भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन से चक्रधरपुर लौटने पर पूजा का लोगों ने चक्रधरपुर स्टेशन पर गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। साथ ही स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने भी पूजा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Ajay kumar