झारखंड में नक्सलियों ने चिपकाए चुनाव बहिष्कार के पोस्टर, लिखा- वोट से दूर रहें लोग

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 03:05 PM (IST)

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव में नक्सली सक्रिय हो गए हैं। नक्सलियों ने लोगों से लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है। खलारी में पोस्टर चिपकाकर माओवादियों ने लोगों से कहा है कि वे वोट से दूर रहें। नक्सलियों ने पिपरवार और केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव में पोस्टर चिपकाए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

सूचना के बाद पुलिस माओवादियों के लगाए हुए पोस्टरों वाली जगह पर पहुंची। वहीं सभी पोस्टरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जिन जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए थे, उसके आसपास के लोगों से इस संबंध में पुलिस ने पूछताछ की है।

नक्सलियों द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों की पुलिस गहन जांच कर रही है। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। लोकसभा चुनाव के दिन लोग बेखौफ होकर मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें। वोट बहिष्कार करने वालों की साजिशों को पुलिस नाकाम करेगी।

prachi