उत्पाद विभाग और पुलिस की बड़ी कामयाबी, 70 लाख रूपये की अवैध देशी शराब को किया नष्ट

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 12:51 PM (IST)

जमशेदपुर: उत्पाद विभाग और पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध देशी शराब की कई भट्ठियों को धवस्त किया। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस कार्रवाई में 70 लाख रूपये की देशी शराब को नष्ट किया गया है।

उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड के लोवाडीह के घने जंगलों में अवैध तरीके से बनाई जा रही देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। अवैध देशी शराब माफियाओं के खिलाफ यह अब तक कि सबसे बड़ी छापेमारी है। इस दौरान 250 ड्रमों को बरामद किया जो कि जमीन में गढ़े हुए मिले हैं।

धालभूम एसडीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के कई इंस्पेक्टर, सब- इंस्पेक्टर और पुलिस बल द्वारा संयुक्त अभियान में यह सफलता हाथ लगी है। धालभूम एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि अवैध शराब के व्यवसाय से जुड़े शराब माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है और बहुत जल्द इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

prachi