झारखंड के लोगों की जान-माल की रक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: हेमंत सोरेन

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 11:33 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से प्रदेशवासियों को नहीं घबराने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि आम लोगों की जानमाल की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए यदि लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो उसे भी बढ़ाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ सप्ताह के दौरान प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की वापसी से संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि का आभास सरकार को पहले से था। संक्रमितों की संख्या को लेकर सरकार तनिक भी हतोत्साहित नहीं है। इस बात को ध्यान में रख कर ही हर कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, अगले दो-चार दिनों में संक्रमण की गति या उसके ठीक होने के व्यवहार में जो बदलाव होता है, उसके अनुरूप निर्णय लेंगे। यदि लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो उसे भी बढ़ाएंगे। क्योंकि हम कोई हड़बड़ी में नहीं हैं। पहले आम लोगों की जानमाल की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Edited By

Diksha kanojia