पुलवामा आतंकी हमला: शहीद विजय की पत्नी चाहती है बदला, कहा- सरकार दे मौका

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:59 PM (IST)

रांची: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama district) में गुरुवार (Thursday ) को आतंकी हमले में शहीद विजय सोरेंग (Martyr Vijay Soreng) की पत्नी अपने पति की शहादत का बदला चाहती हैं। शुक्रवार (Friday) को वह भावुक होकर बोलीं सरकार मौका दे या खुद आतंकवाद से लड़ने के लिए सामने आएगी। फिलहाल, शहीद की पत्नी रांची (Ranchi) के कुकर कितनी रेल स्थित सरना टोली एक रिश्तेदार के घर हैं। रो-रो कर उनका बुरा हाल है। पति के शव का इंतजार कर रही है।

विजय सोरेंग की पत्नी कारमेला झारखंड शसस्त्र बल-10 (जैप-10) में हवलदार (Head Constable in wife Carmela Jharkhand Armed Force-10 (ZP-10)) हैं। गुरुवार रात 10 बजे इन्हें पुलवामा हमले की जानकारी मिली। जब यह ड्यूटी खत्म कर अपने बैरक (Barrack) पर पहुचीं थी। इसके बाद से लगातार बेहोश हो रहीं है। घर मे जैप के पुलिसकर्मियों के आना जाना जारी है। जैप महिला बटालियन की अध्यक्ष वर्मिला कच्छप, मंत्री सुषमा लकड़ा (Women Battalion President Vermila Kachch, Minister Sushma Lakra) सहित अन्य ढाढस बंधाने में जुटी हैं। 

prachi