हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे रघुवर दास

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 03:07 PM (IST)

रांचीः झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य के नामित मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के 29 दिसम्बर को निर्धारित शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास को फोन करके अपने शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। रघुवर दास 29 दिसम्बर को सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

झारखंड विधानसभा के 23 दिसम्बर को घोषित चुनाव परिणामों में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन ने भाजपा को बुरी तरह पराजित किया और 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें जीतीं जबकि भाजपा को सिर्फ 25 सीटों से संतोष करना पड़ा। इसके चलते झामुमो राज्य में बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static