आदिवासी गरीबी और बेरोजगारी का कर रहे सामनाः रघुवर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 04:17 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले कुछ समय से राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों में जाकर बजट पूर्व संगोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने लोगों से बजट के संबंधित राय प्राप्त की। रघुवर दास ने कहा कि सरकार ने आधे बजट को आदिवासियों के लिए खर्च करने का फैसला लिया है। इस कदम से राज्य के विकास में भी तेजी आएगी।

मुख्यमंत्री ने दुमका में लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि आदिवासी समाज पढ़-लिखकर विकास कर सकता है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राज्य में बहुत से आदिवासी गरीबी तथा बेरोजगारी का सामना कर रहें हैं।

रघुवर दास ने कहा कि राज्य में कई आदिवासी अशिक्षा से जूझ रहें हैं। इसके निवारण के लिए सरकार को विकास करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बजट लोगों के हित में बनाया जाना चाहिए।। सीएम ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही राजनीति में विकास कर अगला चुनाव लड़ा जाएगा।