रघुवर दास का कांग्रेस पर हमला, कहा-अगस्ता मामले से ध्यान भटकाने के लिए उठा रही राफेल का मुद्दा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 03:00 PM (IST)


जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। सोमवार को जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा राफेल डील पर सवाल उठाया जा रहा है। क्रिस्टन मिशेल की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण से कांग्रेस में खलबली मची हुई है।

रघुवर दास ने कहा कि सोनिया और राहुल समर्थित मनमोहन सिंह की सरकार घोटालों की सरकार रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मोदी सरकार 2014 से ही अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कार्रवाई कर रही है। नरेंद्र मोदी के शासनकाल में चोरी करने, रिश्वत लेने और कमीशन खाने की इजाजत नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड के नए खुलासे से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस राज में बिचौलियों की पहुंच फाइलों तक थी। यह साबित हो चुका है कि अगस्ता वेस्टलैंड की फाइल जैसे ही मंत्रालय के पास पहुंची वैसे ही उसकी एक कॉपी मिशेल जेम्स के पास पहुंच जाती थी।
 

prachi