रघुवर दास ने आदिवासी युवाओं के बीच 1 करोड़ से अधिक की धनराशि का किया वितरण

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 06:16 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में आयोजित युवा समूह सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 671 आदिवासी युवा समूहों के बीच कुल 1 करोड़ 67 लाख 25 हजार रुपए की राशि का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा आदिवासी समाज के युवा साथियों का उत्साह देखकर कह सकता हूं कि झारखण्ड को अब विकसित होने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती।

सीएम ने कहा कि आदिवासी व जनजाति कल्याण के लिए हमें विकास की लंबी छलांग लगानी है। आप एक कदम बढ़ाएं, सरकार चार कदम चलेगी। दूसरी सरकारें जहां पावर चाहती थी, हमारी सरकार लोगों को इम्पावर करना चाहती है। युवा धन राज्य का सबसे बड़ा धन है। विश्व मे जितनी भी क्रांति हुई सभी में युवा शक्ति का बड़ा योगदान रहा है। मैं आदिवासी जनजाति समूह के युवाओं से अपील करता हूं कि अपनी शक्ति व उत्साह का उपयोग गरीब कल्याण में करें।

सीएम ने कहा कि संथाल में गठित युवा समूह अपने गांव के विकास की जिम्मेवारी लें। अपनी जिंदगी जीते हुए गांव में बदलाव लाएं। सरकार आपके साथ है। गांव का पिछड़ापन दूर करने के लिए सरकार पैसे की कमी नहीं होने देगी।

prachi