विद्यादान के बाद कन्यादान से और भी पुण्य मिलेगाः रघुवर दास

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 03:25 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को जागरुकता अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां अशिक्षित रहें, यह समाज और राज्य के लिए शर्म की बात है। झारखण्डवासियों से अपील है कि भले एक वक्त का भोजन छोड़ना पड़े तो छोड़ें लेकिन हमारे घर की कोई भी लड़की अशिक्षित न रहे। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ेगी तो ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्यादान में बहुत पुण्य मिलता है लेकिन आज के समय में कन्यादान से पहले विद्यादान करें। विद्यादान के बाद कन्यादान से और भी पुण्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले पढ़ाई, फिर विदाई के मिशन पर हमारी सरकार काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विद्यादान करें, तभी बेटियों को शक्तिशाली बनाया जा सकता है।

रघुवर दास ने कहा कि गुमला की ऋतु नाम की लड़की के जज्बे को सलाम करता हूं। ऋतु के परिवार वाले उसकी शादी कराना चाहते थे लेकिन ऋतु पढ़ना चाहती है। वह 18 वर्ष से पहले शादी नहीं करवाना चाहती। सीएम ने कहा कि हम उसके हौसले को सलाम करते हैं और सरकार की तरफ से उसकी पढ़ाई के लिए 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी जाएगी।