अच्छे शासन के लिए जनता की सहभागिता जरुरीः रघुवर दास

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2017 - 06:00 PM (IST)

रांचीः राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति झारखंड की तृतीय बैठक में शामिल हुए। उन्होंने इस बैठक में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं पर तेजी से काम हुआ है। उन्होंने कहा कि पानी की भिन्न-भिन्न योजनाओं पर अच्छा काम हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे शासन के लिए जनता की सहभागिता बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों को जल्द ही हल किया जाएगा। राज्य में जहां पर भी कार्यालय की व्यवस्था नहीं है, वहां कार्यालय की व्यवस्था की जाएगी।

रघुवर दास ने बैठक में कहा कि विकास राज्य की प्राथमिकता है। सरकार बनने के बाद बहुत से गांवों को बिजली पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य को पूर्ण रूप से विकसित करने का संकल्प लिया है।