राहुल गांधी को मिली HC से राहत, निचली अदालत की कार्रवाई पर भी लगी रोक

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 03:41 PM (IST)

रांचीः अधिवक्ता प्रदीप मोदी पर विवादित बयान देने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को हाईकोर्ट की तरफ से राहत मिल गई है। साथ ही कोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक भी लगा दी है।

बता दें कि राहुल गांधी के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर प्रदीप मोदी ने सिविल कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। इसके बाद अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी किया जिसके चलते राहुल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में राहुल ने लिखा था कि उन पर उत्‍पीड़क कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट से निचली अदालत में हाजिर होने के समन पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं अब कोर्ट द्वारा राहुल को राहत मिल गई है और उन्हें निचली अदालत में हाजिर होने पर भी रोक लग गई है।

Ajay kumar