झारखंड के दुमका और पाकुड़ जिलों में हुई जमकर बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 06:15 PM (IST)

दुमका/पाकुड़: झारखंड के दुमका और पाकुड़ जिलों में बुधवार को जमकर बारिश हुई। वहीं मूसलाधार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। दोपहर में धूलभरी आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। इस बारिश से लोगों को गर्मी और लू से छुटकारा मिला। वहीं इससे वाटर लेबल भी ऊपर आएगा और जलसंकट से निजात भी मिलेगी। इसके साथ ही किसानों को काफी फायदा होगा।

PunjabKesari

दुमका में हुई इस जोरदार बारिश से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा। किसानों को खेत में बीज बोने से डर लग रहा था, लेकिन अब बारिश होने से उन्हें आराम है। वहीं पाकुड़ में बारिश नहीं होने के कारण इन दिनों लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था।

PunjabKesari

इसी दौरान बुधवार दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में घने बादल घिरने लगे और तेज हवा चलने लगी। तेज हवा के कारण काफी धूल भी उड़ी। इसके बाद कुछ ही देर में बिजली कड़कने लगी और बारिश शुरू हुई। बारिश होने से यहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static