चारा घोटाला में बढ़ सकती है राजबाला वर्मा की मुश्किलें, पद से हटाने की हो रही मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 02:50 PM (IST)

रांचीः चारा घोटाला मामले में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को उसके पद से हटाने को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। कैबिनेट के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने तो यह स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि मुख्य सचिव को उसके पद से हटा देना चाहिए और उसका स्थान किसी अन्य अधिकारी को देना चाहिए।

इसके साथ-साथ विपक्ष भी सरकार को घेरने का काम कर रही है। इस पर भाजपा ने कहा कि राजबाला वर्मा को उसके सेवा-निवृत्ति से पहले ही पद से हटाकर विपक्ष को जवाब देना चाहिए।

राजबाला वर्मा के फैसले को लेकर भाजपा आलाकमान भी अपनी नजर टिकाए हुए हैं। भाजपा के सभी नेता इसकी जांच करने में जुटे हुए हैं। बता दें कि सरकार द्वारा राजबाला वर्मा को नोटिस भेज दिया गया है।