राज्यसभा चुनाव पर पड़ा कोरोना का असर, झारखंड की 2 सीटों पर चुनाव हुए स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 02:14 PM (IST)

 

रांचीः देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं इसका असर अब राज्यसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते झारखंड की 2 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव भी स्थगित हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने सभी राज्यों में 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनावों को स्थगित कर दिया है। वहीं झारखंड में भी 2 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने थे। भाजपा ने एक सीट पर भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश को प्रत्याशी बनाया गया था जबकि गठबंधन की ओर से एक सीट के लिए झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और दूसरी सीट के लिए कांग्रेस के शहजादा अनवर को मैदान में उतारा गया था।

बता दें कि आयोग ने पिछले दिनों राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की थी। इसमें से 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए है। इसके अतिरिक्त 18 उम्मीदवारों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना था। इनमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, मणिपुर, मध्यप्रदेश, और झारखंड के उम्मीदवार शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static