रांची: RIMS में फ्री किडनी ट्रांसप्लांट शुरु, अब लालू का भी हो सकेगा इलाज

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 04:44 PM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब किडनी ट्रांसप्लांट संभव है। वहीं मरीजों को अब इलाज के लिए दूसरों में राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में फ्री में ही कि़डनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी रिम्स में इलाजरत हैं तो उनका किडनी का इलाज भी अब यहीं संभव हो सकेगा।

जानकारी के अनुसार, लालू यादव को लेकर डॉक्टर प्रज्ञा का कहना है कि उन्हें प्रबंधन के द्वारा जो निर्देश मिलेगा वह वैसा ही करेंगी। उनका कहना है कि अक्सर मधुमेह रोगी को किडनी की समस्या होती है। साथ ही यूरिन की उनको भी समस्या होती है लेकिन इन सभी समस्याओं के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि रिम्स किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पूरी तरह तैयार है। एक सप्ताह के अंदर डोनर मिलने पर फ्री में ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा।

सिंह ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद नियमित रूप से नेफ्रोलॉजी की ओपीडी सेवा भी शुरू की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जैसे ही कोई डोनर मिलेगा वैसे ही किडनी ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static