रांचीः RIMS में इन नेताओं ने की लालू यादव से मुलाकात, जाना हाल-चाल

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 05:08 PM (IST)

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में इलाजरत है। शनिवार को उनसे मिलने का दिन होता है। इसके चलते बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषण पटेल, रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव और पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार, लालू से मिलने के बाद वृषिण पटेल ने मीडिया को बताया कि लालू देश की हालत को लेकर काफी चिंतित है। उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थय ठीक-ठाक है। वहीं विधायक हरिशंकर यादव ने बताया कि उनकी तबीयत अबी तक उतनी ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि लालू ने बिहार की राजनीति पर कहा है कि सरकार पर दबाव बनाने के बाद अब राज्य में जातीय जनगणना शुरू होगी।

इसके अलावा पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने बताया कि लालू की तबीयत ठीक नहीं है। उनके पैर में सूजन है और यूरिक एसिड भी बढ़ा हुआ है। बता दें कि लालू से मिलने के लिए कई राजद नेता और समर्थक पहुंचे हुए थे। हालांकि लालू से एक दिन में केवल 3 लोगों को ही मिलने की अनुमति दी जाती है।

Ajay kumar