राज्य सरकार का सत्ता केंद्र रांची ना होकर दिल्ली: शिबू सोरेन

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 12:30 PM (IST)

सारंडा: झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने गोइलकेरा में कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। राज्य का विकास जुबानी तौर पर हो रहा है।

सोरेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार को दिल्ली में बैठे हुए लोग चला रहे हैं, जबकि सरकार को रांची से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर लोग क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो संघर्ष से ना घबराएं। उन्होंने सारंडा के लोगों से राज्य की खनिज संपदा को बाहर जाने से रोकने को कहा।

बता दें कि, शिबू सोरेन सारंडा, पोडाहाट और कोल्हान के जंगलों में जल, जंगल और जमीन के आंदोलन की शुरूआत करने वाले जेएमएम नेता व विधायक जोबा मांजी के पति देवेंद्र मांझी की 25वीं शहादत दिवस मनाने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static