जन सहभागिता के बिना विकास की बात बेमानी: कृषि मंत्री

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 02:55 PM (IST)

दुमकाः झारखंड के कृषि मंत्री बादल ने शनिवार को कहा कि जन सहभागिता के बिना विकास की बात करना बेमानी है।

बादल अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दुमका जिले के जामा प्रखंड क्षेत्र में सिलांदा नर्सरी फार्म का निरीक्षण के क्रम में कहा कि प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार आमलोगों की बेहतरी के लिए हर संभव कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर सिलांदा नर्सरी फार्म को बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा। जहां लोग सुबह और शाम में टहलने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की ओर से संचालित करीब साढ़े 17 एकड़ में फैले नर्सरी को बेहतर ढंग से सुसज्जित किया जाएगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि यह नर्सनी न केवल दुमका बल्कि पूरे राज्य के लिए एक मिशाल होगी। पहले लोग स्ट्रॉबेरी के बारे में सुना करते थे अब वह दिन दूर नहीं है जब उनके घरों में स्ट्रॉबेरी की खेती होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कलस्टर बनाकर जैविक खेती का बेहतर प्रयोग किया जाएगा।

Ajay kumar