12वीं के नतीजे घोषितः साइंस और कॉमर्स के बाद अब आर्ट्स में भी लड़कियों ने मारी बाजी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 05:55 PM (IST)

रांचीः झारखंड एकेडमी काउंसिल (जैक) ने बारहवीं के आर्ट्स के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। इस बार इंटर के आर्ट्स के नतीजे में भी लड़कियों ने बाजी मारी है।

जानकारी के अनुसार, इस साल इंटर आर्ट्स के नतीजों में कुल 72.62 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इंटर की परीक्षा कुल 76,933  छात्रों ने दी थी, जिसमें 54,295 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इस साल सफल होने वाले छात्रों का कुल प्रतिशत 70.57 रहा, जबकि छात्राओं के नतीजे का प्रतिशत 74.12 रहा। 

बता दें कि परीक्षा में कुल 1,81,999 परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, इसमें 1,32,179 छात्रों ने सफलता प्राप्त की।  इससे पहले इससे पहले जारी हुए साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी। 
 

Nitika