6th JPSC परीक्षा का नतीजा घोषित, 326 विद्यार्थी हुए पास

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 12:01 PM (IST)

रांचीः कई विवादों के बाद छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नतीजा मंगलवार को घोषित किया गया। विवादों के बीच जेपीएससी ने इस बार 20 फरवरी से 6 मार्च तक साक्षात्कार का आयोजन किया था। इस परीक्षा में 326 विद्यार्थी पास हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, जनरल कैटेगरी के 86, ईबीसी में 8, एस में 15 और एसटी कैटेगरी के 34 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। पुलिस सेवा में सामान्य वर्ग के 3, बीसी में 1 और एससी कैटेगरी में 2 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जो डीएसपी बनेंगे. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा सेवा में सामान्य से 2, एसटी में एक और कोऑपरेटिव सेवा में सामान्य से 3, ईबीसी में एक, एससी में 2 और एसटी में 3 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static