पश्चिम बंगाल के 2 जूनियर डाॅक्टरों पर जानलेवा हमला, RIMS ने OPD ठप्प कर किया विरोध

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 07:00 PM (IST)

रांची: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एनआरएस मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टरों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड के जूनियर डॉक्टरों ने भी ओपीडी ठप कर दी है। राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में शुक्रवार को जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में काम नहीं किया। इस दौरान उनकी जगह सीनियर डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया।

वहीं बोकारो जनरल हॉस्पिटल की डॉक्टर श्वेता ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए वे लोग आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा था कि पुलिस पर भी हमले होते हैं, लेकिन वे हड़ताल नहीं करते। डॉ. श्वेता ने कहा कि पुलिस को जान लेने और जान देने की ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन डॉक्टरों को सिर्फ जान बचाने की ट्रेनिंग दी जाती है। रिम्स और बीजीएच के डॉक्टरों ने शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static