दिनदहाड़े लुटेरों ने लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, बैंक से लाखों की नकदी लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 06:46 PM (IST)

धनबादः झारखंड में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। 10 अपराधी हथियार के बल पर बैंक से लगभग 9.50 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस के द्वारा सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस बड़ी लूट की वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, घटना धनबाद जिले की है, जहां पर बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे धनबाद-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की कोलाकुशमा शाखा में 10 अपराधियों ने हमला बोल दिया। अपराधियों ने पहले हथियार के बल पर बैंक मैनेजर रंजीत दत्ता को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद अपराधियों ने गार्ड की बंदूक छीन ली और बम विस्फोट कर सबको उड़ाने की धमकी दी।

वहीं अपराधी बैंक मैनेजर और खजांची से लॉकर खुलवाया और लगभग 9.50 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। इसके साथ ही अपराधी बैंक में 2 जिंदा बम भी छोड़ गए। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static