सदर अनुमंडलाधिकारी ने सरकारी जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल 4 दलालों को पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 05:38 PM (IST)

धनबाद: सदर अनुमंडलाधिकारी ने वीरवार को 4 दलालों को निबंधन कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया। एसडीओ धनबाद को दलाली और फर्जीवाड़े की लगातार शिकायतें मिल रही थी। यह कार्रवाई निबंधन पदाधिकारी की शिकायत पर की गई है।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए दलालों से पूछताछ जारी है। निबंधन कार्यालय में पिछले कई महीनों से अवैध विक्रेता द्वारा सरकारी जमीन के खाता प्लाट में हेराफेरी कर उसे बिकाऊ बनाकर बेचने का गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था । इसी फर्जीवाड़े में कई विक्रेता और कार्यालय के कई कर्मियों की मिलीभगत और शामिल होने की बात सामने आ रही है।

फर्जीवाड़े की खबर निबंधक तक पहुंची तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना एसडीओ को दी। इस मामले में एसडीओ ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। इस छापेमारी के बाद अवैध विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

 

prachi