सरायकेला माॅब लिंचिंग मामला: कई संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने राजभवन के पास दिया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 04:30 PM (IST)

रांची: झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले में पिछले दिनों मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी की हत्या के खिलाफ बुधवार को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं इस धरने प्रदर्शन में कई संगठनों के अतिरिक्त कांग्रेस, झाविमो, राजद, झामुमो और वामदल के कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया। सभी ने तबरेज अंसारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की। धरना से पहले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जयपाल सिंह स्टेडियम से जुलूस निकाला और राजभवन पहुंचे।


सरायकेला थाना क्षेत्र के धातकीडीह में खरसावां के कदमडीहा के रहने वाले तबरेज की शनिवार को मौत हो गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि चोरी का आरोप लगाकर 17 जून की रात तबरेज अंसारी (24 वर्ष) को भीड़ ने पकड़कर बेरहमी से पीटा था। उससे जय श्री राम के नारे लगवाए। चोरी का आरोप लगाकर आक्रोशित भीड़ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद शुरू हुई पुलिस की लापरवाही। शरीर में कई जगह गंभीर चोट के बावजूद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय पुलिस ने जेल भेज दिया। जेल में भी उसका ठीक से इलाज नहीं हुआ, जिस कारण शनिवार को युवक की मौत हो गई।

 

Edited By

Jagdev Singh