रघुवर 'दाग' को नहीं धो पाएंगे मोदी डिटर्जेंट और शाह लाउंड्रीः सरयू राय

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 11:20 AM (IST)

जमशेदपुरः झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी सीट अब हॉट सीट बन गई है। जमशेदपुर पूर्वी सीट पर होने वाले चुनाव ने अब दिलचस्प मोड़ ले लिया है। इस सीट से सीएम रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशी के रुप में पर्चा दाखिल किया है तो भाजपा छोड़ चुके पूर्व मंत्री सरयू राय ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है।

नोमिनेशन के बाद सरयू राय के तेवर अब बगावती होते दिखाई दे रहे हैं। सरयू राय ने रघुवर दास को दाग कहकर संबोधित किया और कहा कि पांच साल की भाजपा सरकार में जो दाग लगा है उसे मोदी डिटर्जेंट और शाह लाउंड्री भी नहीं धो पाएंगे।

सीएम रघुवर दास ने नामाकंन दाखिल करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया के सामने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा था कि यह डबल इंजन की सरकार है। उनकी सरकार ने इन पांच सालों में अच्छा काम किया है। उनकी सरकार पर कोई दाग नहीं है।

बता दें सरयू राय पश्चिम जमशेदपुर से विधायक हैं और दो बार उस सीट से चुनाव जीत चुके है लेकिन इस सीट से बीजेपी द्वारा टिकट न देने के बाद सरयू राय ने सीएम रघुवर दास के खिलाफनिर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

prachi