स्वास्थ्य मंत्री का सराहनीय कदम- ब्लड बैंक में खून देकर बचाई मरीज की जान

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 05:34 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है। उन्होंने ब्लड बैंक में खून देकर एक मरीज की जान बचाई है। इतना ही नहीं उन्होंने महिला सहित 12 मरीजाें का नि:शुल्क इलाज करने का भी आदेश जारी किया।

जानकारी के अनुसार, मामला रांची जिले का है, जहां पर बन्ना गुप्ता रिम्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कई मरीजाें का इलाज खून की कमी और पैसाें के अभाव में नहीं हाे रहा है। इसी बीच खून की कमी के कारण पिछले 9 दिनों से शीला देवी का इलाज नहीं हो पा रहा था। वहीं शीला देवी के पति ने स्वास्थ्य मंत्री से खून का इंतजाम करने की अपील की।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ब्लड बैंक में ब्लड मांगने के लिए गए थे तो वहां उन्होंने बताया गया कि खून लेने के बदले में खून डोनेट भी करना पड़ेगा। शीला देवी का पति बुजुर्ग होने के कारण वह खून देने में असमर्थ था। इसी के चलते बन्ना गुप्ता ने अपना खून देकर एक महिला को उसकी जिंदगी दे दी।

Nitika