गिरिडीह में बच्चों से भरी स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, 9 बच्चे और चालक घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 02:51 PM (IST)

गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले में बुधवार सुबह वैन चालक की लापरवाही से दर्जनों बच्चों की जान आफत में आ गई। जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र के शहरपुरा में स्कूली बच्चों से भरी स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं इस दुर्घटना में वाहन चालक के अतिरिक्त 9 स्कूली बच्चे भी घायल हो गए। घायल बच्चों का इलाज जमुआ के एक नर्सिंग होम में तो चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

जीनियस पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत करीब दर्जन भर बच्चों को लेकर वैन स्कूल जा रही थी। इस बीच चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और वाहन सड़क के किनारे ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसी दौरान दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी को वाहन से निकाल कर अस्पताल भिजवाया। सूचना के बाद बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे।

वहीं दूसरी घटना सरिया थाना क्षेत्र के राजदहा मोड़ के समीप हुई। यहां स्कूली बच्चों को ले जा रही टाटा मैजिक की टक्कर स्कॉर्पियो से हो गई। इस दुर्घटना में छात्रा शिवानी कुमारी उम्र लगभग 6 वर्ष घायल हो गई। वाहन पर सवार अन्य बच्चों को मामूली रुप से चोट आई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static