शर्मनाकः पुजारी को मंदिर में दान देने गई महिला शिक्षिका की पुलिस ने की पिटाई

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 11:32 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पुजारी को दान देने गई शिक्षिका के साथ पुलिस ने की मारपीट की जिसके बाद महिला ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षिका स्वाति भारती ने आपबीती बताते हुए कहा कि गैलेक्सी मॉल के पास स्थित काली मंदिर के पुजारी को बट सावित्री की पूजा करने के बाद चावल और पैसे दान देने गई थी। उसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और लॉकडाउन उल्लंघन की बात कहने लगी। इसके बाद पुलिस महिला को जीप में बैठाकर थाना ले गई जहां उनके साथ मारपीट की गई। शिक्षिका का कहना है मेरा क्या कसूर था कि पुलिस ने हमारे साथ अपराधियों जैसा सलूक किया है, मुझे न्याय चाहिए।

वहीं इस संबंध में मंदिर के पुजारी ने कहा कि महिला की कोई गलती नहीं थी वह तो मंदिर में मुझे चावल और कुछ पैसे दान देने आई थी। उस समय पुलिस वाले मंदिर खुला देखकर महिला के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। पुजारी ने कहा लॉकडाउन में मंदिर पूरी तरह से बंद हैं ऐसे में लोगो की मदद से ही मेरा जीवन चल रहा है। ऐसे में इस तरह का व्यवहार समझ से परे है।
 

Edited By

Diksha kanojia