दुमका में बोले शिबू सोरेन- BJP गरीबों की नहीं पूंजीपतियों की पार्टी

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 11:46 AM (IST)

दुमका: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय तक आंदोलन कर आपके हाथ में झारखंड राज्य दे दिया। अब इस राज्य का विकास कैसे होगा, इसे आपको तय करना है। शिबू सोरेन फतेहपुर के आसनबेड़िया पंचायत के समीप मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीबों की पार्टी नहीं है, इसे समझने की जरूरत है।

शिबू सोरेन ने कहा कि राज्य की जल, जंगल, जमीन को बीजेपी सरकार द्वारा पूंजीपतियों के हाथों में बेचने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। अगर समय रहते बीजेपी को केंद्र तथा राज्य से नहीं हटाया गया, तो आनेवाले समय में आदिवासियों और मूलवासियों को भुगतना पड़ेगा।

इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी की मार खाते-खाते क्षेत्र के किसानों की कमर टूट गई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी ने मूलवासियों एवं आदिवासियों के अस्तित्व को मिटाने के साथ-साथ एसपीटी व सीएनटी को बदल कर जमीन से बेदखल करने के लिए कानून बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static